Friday , 31 March 2023

खराब फील्डिंग और हरमनप्रीत का रनआउट बनी हार की वजह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर चोक कर गई. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 रन के मामूली अंतर से हार गई. पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट में असफल रही है. चाहे वह 2017 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हो या फिर 2018 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, या फिर 2020 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ही क्यों न हो. टीम ने जीत के करीब पहुंचकर मुकाबले गंवाए हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ.

ऑस्ट्रेलिया ने 172/4 का स्कोर बनाया और भारतीय टीम 8 विकेट पर 167 रन बना पाई. टीम की हार की वजह खराब फील्डिंग और कप्तान हरमनप्रीत का रनआउट होना रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने ओवरथ्रो और मिसफील्ड से 15 रन खाए. टीम ने दो बहुत ही अहम कैच भी छोड़े. कप्तान मैग लेनिंग का कैच एक रन पर छोड़ा, जिसके बाद उन्होंने 49* रन की पारी खेली. बेथ मूनी को भी 32 रन पर जीवनदान मिला, जिसके बाद वे 54 रन बनाने में सफल रहीं. दोनों कैच शेफाली ने ड्रॉप किए. 2020 वर्ल्ड कप के फाइनल में हीली का 9 रन पर कैच छूटा था और उन्होंने 75 रन बनाए थे. तब मूनी का 8 रन पर कैच ड्रॉप हुअा था और उन्होंने 78* रन की पारी खेली थी. तब भी दोनों कैच शेफाली ने छोड़े थे.

ये लगातार सातवीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक लगाने का मौका भी होगा. टीम ने पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया पांच खिताब के साथ सबसे सफल है. ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत है. खिताबी मुकाबला 26 को खेला जाएगा. इसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड और द. अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने 31 रन बनाए और फिर दो विकेट झटके.

173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 28 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हरमन ने जेमिमा (43) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. हरमन बुखार के बावजूद खेलने उतरीं थीं आैर उन्होंने 52 रन की पारी खेली. हरमन टीम के 133 के स्कोर पर अाउट हुईं, जब भारत को 32 गेंद पर 40 रन चाहिए थे. हरमन पांच साल में पहली बार रनआउट हुईं. इससे पहले, स्मृति मंधाना महज 2 रन बनाकर आउट हुईं. वे आईसीसी नॉकआउट मैच में कभी सफल नहीं रही हैं. उन्हाेंने 6 मैच में महज 34 रन बनाए हैं.

Check Also

जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे IPL 2023:जरूरी नहीं की जियो की सिम हो, यहां जानें इसके लिए क्या करना होगा

आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो रही है. इस बार 4K क्वालिटी में …