जीएसटी में सुधार से गरीबों और आम आदमी को मिलेगा लाभ : मनोज तिग्गा

New Delhi, 6 सितंबर . केंद्र Government द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) में किए गए हालिया सुधारों का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने स्वागत किया है. उनका मानना है कि ये सुधार देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे और आम जनता, खासकर गरीबों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

BJP MP मनोज तिग्गा ने GST सुधारों पर से बातचीत करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. जब भी GST में सुधार की गुंजाइश होती है तो सुधार किए गए हैं. GST दरों में कमी के साथ, आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी और गरीब एवं निम्न-आय वर्ग के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.”

मनोज तिग्गा ने GST को एक प्रगतिशील कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह Government की संवेदनशीलता को दर्शाता है कि वह जनता की जरूरतों को समझती है और उसी के अनुसार आर्थिक नीतियां बनाती है.

उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा Prime Minister मोदी की प्रशंसा पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi दुनिया के सबसे महान नेता हैं. अमेरिकी President ट्रंप जो कुछ भी कहते या करते हैं, उसका India पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. हमें अपने Prime Minister पर गर्व है.”

BJP MP नरेश बंसल ने GST सुधारों को ‘देश का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार’ बताया.

उन्होंने कहा, “GST पार्ट 2 देश का सबसे बड़ा आर्थिक रिफॉर्म है.” उन्होंने पीएम मोदी द्वारा 2017 में लागू किए गए ‘वन नेशन, वन टैक्स’ GST की भी सराहना की, जिसके बाद कई सुधार हुए, जैसे लोगों के लिए टैक्स रिटर्न भरना आसान हो गया और टैक्स कलेक्शन भी दोगुना हो गया.

बंसल ने आगे कहा कि GST में सुधार से आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम पड़ेगा. उन्होंने GST के नए स्वरूप पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “अब दो ही स्लैब हैं, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत का. सबको लाभ मिला है. इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगी. यह बहुत ही सुधारात्मक कदम है, जिसका आम आदमी को बहुत लाभ मिलेगा.”

उन्होंने कहा कि इन सुधारों से उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी तक सभी को राहत मिलेगी, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी आएगी.

वीकेयू/डीकेपी