अबू आजमी के बयान पर सियासत, रोहित पवार ने सपा अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग

मुंबई, 5 मार्च . सपा नेता अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार ने अखिलेश यादव से अपील की कि वो अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करें.

एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार ने से बात करते हुए कहा, “हमारे मन में छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के लिए भावनाएं हैं और ये लोग हमारे भगवान पर लगातार टिप्पणी क्यों करते हैं. मैं अखिलेश यादव से भी मांग करता हूं कि वह महाराष्ट्र अबू आजमी पर कार्रवाई करें और उनकी जगह किसी और को महाराष्ट्र सपा का अध्यक्ष बनाएं.”

शिवसेना नेता संजय गायकवाड ने अबू आजमी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अबू आजमी ने जो बयान दिया है, वह गलत है. औरंगजेब जब बादशाह था तो उसने अपने भाई और पिता को नहीं छोड़ा. इतना ही नहीं, हिंदुस्तान की धरती को लहू-लुहान किया. मुझे लगता है कि औरंगजेब का समर्थन करना किसी भी तरह से उचित नहीं है.”

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबू आजमी ने मंगलवार को मुगल शासक औरंगजेब को लेकर की अपनी टिप्पणी पर सफाई दी थी. उनका कहना था कि इतिहासकारों ने औरंगजेब के बारे में जो लिखा, मैंने वही कहा, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.

अबू आजमी ने कहा था, “औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया. औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.”

एफएम/केआर