जम्मू, 9 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को वक्फ कानून पर हुए हंगामे के बाद राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है. पीडीपी, कांग्रेस समेत कई दल वक्फ कानून को लेकर चर्चा की लगातार मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने कहा कि इस कानून पर चर्चा होना बेहद जरूरी है.
कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने से बातचीत में कहा, “इस (वक्फ कानून) पर चर्चा होना बेहद जरूरी है. मैं चाहता हूं कि सदन के नेता आएं और इस मामले पर महत्वपूर्ण निर्णय लें. यह पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है.”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा, “बैठक कल से चल रही है. हम चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले, लेकिन वक्फ संशोधन कानून खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हम यही चाहते हैं कि इस मुद्दे को लेकर हमें मौका दिया जाए, ताकि अपनी बात को रखा जा सके.”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल ने कहा, “पिछले दो दिनों से सदन को चलने नहीं दिया गया. हमारी मांग है कि वक्फ कानून पर चर्चा होनी चाहिए. जिस तरह से तमिलनाडु विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, उसी की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी वक्फ कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पास हो, ताकि इस कानून को वापस लिया जा सके.”
भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने से बातचीत में कहा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून के अलावा लोगों और विकास के मुद्दों पर बात होनी चाहिए. अब जिसको लेकर चर्चा सदन में नहीं हो सकती है, उसके लिए सरकार कोई भी बैठक करे, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.”
वक्फ कानून के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा स्थगन प्रस्ताव लाए जाने के मुद्दे को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था.
वहीं, मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हंगामा हुआ. विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामे के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था.
–
एफएम/केआर