नई दिल्ली, 22 दिसंबर . गणतंत्र दिवस पर परेड में दिल्ली की झांकी नहीं होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भारतीय जनता पार्टी को घेरने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस का राजनीतिकरण करना अरविंद केजरीवाल की घटिया सोच है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जब भी कोई राष्ट्रीय पर्व आता है तो अरविंद केजरीवाल अराजकता की नीति वाला व्यवहार करते हैं. गणतंत्र दिवस पर परेड में किस राज्य की झांकी जाएगी और किस राज्य की झांकी नहीं जाएगी, यह केंद्रीय कमेटी का निर्णय होता है. झांकियों की संख्या भी सीमित होती है. गणतंत्र दिवस का राजनीतिकरण करना अरविंद केजरीवाल की घटिया सोच है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव है, यह सभी को पता है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल मूल मुद्दों से भागना चाहते हैं.”
भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली के झांकी में क्या दिखाना चाहते हैं? दिल्ली की सड़कें टूटी हुई है. मानसून में सीवर की वजह से बच्चे डूबकर मर जाते हैं. लोग आज दिल्ली में पानी खरीदकर पीते हैं. जिस यमुना में वो पिछले 10 साल से डुबकी लगाने की बात कर रहे हैं, उसको परेड में दिखाएंगे क्या? दिल्ली में केजरीवाल ने विकास का एक काम नहीं किया. उन्होंने सिर्फ झूठ बोला है. जब-जब कोई राष्ट्रीय पर्व आएगा, तो वो ऐसा विवाद पैदा करेंगे, जिससे भारत की गरिमा को ठेस पहुंचेगा.”
दिल्ली में 175 अवैध बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मुझे लगता है यह संख्या ज्यादा होगी. अभी छानबीन शुरू हुई है. दिल्ली के हकों पर जिस तरीके से घुसपैठियों का हमला हो रहा, वो दिल्ली की जनता के लिए खतरा है. आम आदमी पार्टी के द्वारा उनको जानबूझकर शेल्टर किया दिया जा रहा है और बसाने की कोशिश की जा रही है.”
भाजपा नेता ने आगे कहा, हमने आप विधायकों का वीडियो देखा, “जिसमें वो 10 हजार रुपये देते हुए दिख रहे हैं और वो बहुत गर्व के साथ बता रहे हैं कि वो घुसपैठियों को पाल रहे हैं. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वोट बैंक की राजनीति में देश की अस्मिता और एकता को खतरा नहीं आए, यह उन लोगों को सोचना चाहिए. विदेशी घुसपैठियों का मजहब नहीं देखना चाहिए. वो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. जितनी भी जांच एजेंसी हैं, उनको जांच करना चाहिए. कानून के अंतर्गत जो नियम है, उसके अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए.”
–
एससीएच/