मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति के दिग्गजों ने दुख जताया

नई दिल्ली, 27 दिसंबर . दिल्ली स्थित एम्स में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

गुजरात के भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “आज के दिन मैं उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि देना चाहता हूं. मैंने उनके साथ काम किया है. मैं इतना कह सकता हूं कि उन्हें कभी गुस्से में नहीं देखा. उन्होंने अपने कार्य से काफी लोगों को प्रभावित किया.”

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री देश के विख्यात अर्थशास्त्री थे. उनकी एक अलग साख थी. वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो सरलता की प्रतिमूर्ति रहे. मैं उनसे कई बार मिला. वह गेट तक छोड़ने के लिए आते थे. मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में देश के लिए बहुत काम किया. छत्तीसगढ़ के लिए भी उनका विशेष योगदान था.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. पूर्व पीएम ऐसे अर्थशास्त्री थे जो देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाए. आज पूरा देश गमगीन है. लालू प्रसाद यादव पूर्व पीएम के कार्यकाल में रेल मंत्री थे. बिहार को मनमोहन सिंह ने जो कुछ दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. डॉ. मनमोहन सिंह जैसे लोग सदियों-सदियों के बाद ही जन्म लेते हैं और जिस गंभीरता के साथ उन्होंने देश की सेवा की है वह कोई नहीं भूल सकता.

डीकेएम/एकेजे