नई दिल्ली, 1 जुलाई . संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब पीएम मोदी के सामने झुक जाते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर एनडीए के कई नेताओं ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तो बन गये पर परंतु संवैधानिक पद का सम्मान करना उनके चरित्र का हिस्सा नहीं है. उनका डीएनए दादी (इंदिरा गांधी) वाला है, जिन्होंने इमरजेंसी लगाकर संवैधानिक संस्थाओं को कुचला था. राहुल गांधी कहते हैं कि स्पीकर साहब पीएम मोदी के सामने झुक गए, इसको भारतीय संस्कृति का सम्मान कहते हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शायद भूल गए कि झुकना किसे कहते हैं. झुकना तब हुआ था जब राजीव शुक्ला 2012 में सोनिया गांधी के आदेश पर राज्यसभा चेयर से कहते हैं हाउस एडजर्न कर दें. झुकना तब होता है जब प्रधानमंत्री और कैबिनेट द्वारा बनाया गया ऑर्डिनेंस एक एमपी, जो कोई कैबिनेट का हिस्सा नहीं है, द्वारा फाड़ दिया जाता है. आपकी मानसिकता है कि देश आपके सामने झुके. ‘इंदिरा इज इंडिया’ वाली मानसिकता से ग्रसित लोग भारतीय मूल संस्कृति को नहीं समझ पाएंगे.
राहुल गांधी की ओर से हिंदुओं को हिंसक कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने बता दिया कि वह फिरोज खान के नाती हैं. राहुल गांधी के खून के अंदर हिंदू का खून होता तो वह कभी हिंदू को हिंसक नहीं कहते. उनके पूर्वजों ने हिन्दुओं को सौ-सौ घाव दिए हैं. देश के विभाजन में लाशों के ढेर लगे, पाकिस्तान में हिंदुओं को काटा गया. हिंदुस्तान के अंदर भी उनके राज में हिंदुओं की गाड़ियां जलाई गई, दंगे हुए, मुस्लिम आतंक का नंगा नाच हुआ.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए जो हिंदुस्तान के अंदर खड़े होकर 80 फीसदी से अधिक हिंदू आबादी को हिंसक कह रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो देश भर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आंदोलन होगा.
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपनी बातों को तथ्यों के साथ रखें. हर विषय पर जैसे वह चुनाव में भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे, आज सदन में भी वही कर रहे हैं. राहुल गांधी गलत बयानबाजी कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं.
–
पीएसके/