मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवार की घोषणा से सियासी हलचल तेज

भोपाल 20 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव ने सियासी हलचल तेज कर दी है. भाजपा जहां दोनों उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है वहीं कांग्रेस मंथन के दौर से गुजर रही है.

राज्य में दो विधानसभा क्षेत्र बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है. भाजपा ने बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में उम्मीदवारी को लेकर मंथन जारी है. दोनों ही स्थान पर कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त की गई कमेटी दौरा कर चुकी है, उम्मीदवारों के पैनल बन चुके हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व को नामों की सिफारिश भी की जा चुकी है.

भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद प्रचार का दौर तेज हो गया. पोस्टर, बैनर के साथ झंडे भी नजर आने लगे हैं. उम्मीदवार और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुट गए है. आगामी समय में किन नेताओं के दौरे हों इसकी भी रणनीति भाजपा बना रही है. बुधनी से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार बनाए गए रमाकांत भार्गव विदिशा से सांसद रहे हैं वही रामनिवास रावत विजयपुर से कांग्रेस के विधायक रहे.

ज्ञात हो कि बुधनी से विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान विदिशा से सांसद निर्वाचित हुए और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. वही विजयपुर से कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया और वर्तमान में डॉ मोहन यादव की सरकार में मंत्री हैं.

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 18 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे. नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. मतदान 13 नवम्बर को एवं मतगणना 23 नवम्बर को होगी.

राज्य में इससे पहले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था. जहां कांग्रेस से विधायक रहे कमलेश शाह ने भाजपा का दामन थाम लिया था और उपचुनाव में कमलेश शाह ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की है.

एसएनपी/एएस