नोएडा, 2 अक्टूबर . विजयदशमी के अवसर पर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हुए एक पोस्टर ने Political माहौल को गर्मा दिया है.
Samajwadi Party (सपा) ने इस पोस्टर को बेहद आपत्तिजनक करार देते हुए थाना सेक्टर-24 में विरोध दर्ज कराया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर नारेबाजी की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर Police को शिकायत पत्र सौंपा. मामला एक ऐसे पोस्टर से जुड़ा है जो एक्स पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में Prime Minister Narendra Modi को हवन करते हुए दर्शाया गया है, जबकि उसके ऊपरी हिस्से में लिखा है, “जब-जब धर्म की स्थापना होती है, तब-तब असुरों को परेशानी होती है.”
इसके ठीक ऊपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी की तस्वीरों को कथित रूप से ‘राक्षस रूप’ में प्रदर्शित किया गया है. इस पोस्टर के सामने आते ही सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया. सपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल थाना सेक्टर-24 पहुंचा.
कार्यकर्ताओं ने Police स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की और कहा कि इस तरह के पोस्टर समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं. यह न केवल विपक्षी नेताओं का अपमान है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है. सपा नेताओं ने Police को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि यह पोस्टर कथित तौर पर नोएडा के चौड़ा गांव निवासी एक युवक द्वारा बनाया और शेयर किया गया है.
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि यह कृत्य जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने और Political द्वेष फैलाने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने मांग की कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए. सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
उनका कहना है कि Political मतभेद अपनी जगह हैं, परंतु मर्यादा का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. Police अधिकारियों ने शिकायत पत्र ले कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
–
पीकेटी/डीएससी