ढाका, 1 मार्च . दक्षिण कोरिया ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और अनिश्चितता निवेश और आर्थिक विकास के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं.
बांग्लादेश में दक्षिण कोरिया के राजदूत पार्क यंग-सिक ने शुक्रवार को कहा, “बांग्लादेश में अभी अंतरिम सरकार है और जब भी मैं व्यापारियों से बात करता हूं, वे मुझे बताते हैं कि वे निवेश रोक रहे हैं. वे स्थिति को देख कर फैसला लेने का इंतजार कर रहे हैं.”
यंग-सिक ने ओवरसीज कॉरेस्पॉन्डेंट्स एसोसिएशन बांग्लादेश की ओर से ढाका में आयोजित ‘मीट द ओसीएबी’ कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा, “वैसे भी, राजनीतिक अस्थिरता और अनिश्चितता बांग्लादेश के लिए समस्या पैदा कर रही है. राजनीतिक समस्याओं का हल निकालना जरूरी है.”
दक्षिण कोरियाई राजदूत ने कहा, “अगर आप आंकड़ों पर ध्यान दें, तो आप देखेंगे कि निजी निवेश और खपत बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. निजी निवेश और खपत में कमी से बांग्लादेश का आर्थिक विकास धीमा हो जाएगा.”
यंग-सिक ने बताया कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के संदर्भ में बांग्लादेश का एफडीआई-जीडीपी अनुपात भारत और वियतनाम की तुलना में कम है, जैसा कि बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक, द बिजनेस स्टैंडर्ड का कहना है.
राजदूत ने कहा, “केवल प्रोत्साहन देना पर्याप्त नहीं है. बांग्लादेश को वीजा प्रक्रिया, सीमा शुल्क निकासी और कर-टैरिफ नीति को सरल बनाना होगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.”
अगस्त 2024 से देश में भारी अशांति के कारण बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फरवरी में यह जानकारी मिली थी कि देश के व्यापार क्षेत्र में बड़ा संकट है, जिससे कई वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद हो रहे हैं.
बांग्लादेश में उद्यमियों को अपना कारोबार जारी रखने के लिए कच्चे माल का आयात करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
देश के व्यापारिक समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. उन्होंने अंतरिम सरकार से सभी उद्योगों, जिसमें बांग्लादेश का प्रमुख निर्यातक रेडीमेड वस्त्र क्षेत्र भी शामिल है.
हाल के महीनों में बदमाशों ने व्यापारियों पर कई बार क्रूर हमले किए हैं.
–
एसएचके/एमके