हाजीपुर, 7 नवंबर . लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए व्रतियों का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कई व्रतधारी छठी मईया से मन्नत भी मांग रहे हैं. कुछ व्रती छठी मईया से अपने परिवार की खुशियां मांग रहे हैं, तो कई स्वस्थ होने की कामना कर रहे. इस बीच, इस महापर्व में सियासी रंग भी दिखा. हाजीपुर में राजद के एक नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत को लेकर दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे.
राजद नेता केदार प्रसाद यादव छठी मईया का पूजन करने के लिए दंडवत करते हुए भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव के घाट पहुंचे. इस घाट का नामकरण राजद नेताओं ने तेजस्वी यादव के नाम पर किया है. राजद नेता के साथ कई महिलाएं भी तेजस्वी की तस्वीर लिए छठ गीत गाते नजर आईं.
राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर दंडवत करते हुए घाट पहुंचे और छठी मईया की पूजा अर्चना करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मनोकामना तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की है. इसी मन्नत को लेकर वे दंडवत करते हुए ‘तेजस्वी घाट’ भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर जा रहे हैं, जहां पर छठ पूजा करेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. डकैती, चोरी, हत्या की घटनाएं रोज हो रही हैंं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई. रोजगार नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए छठी मईया के शरण मे पहुंचे हैं.
यादव ने कहा कि प्रत्येक युवा आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी.
–
एमएनपी/