New Delhi, 24 अगस्त . भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों में 30 दिनों से अधिक समय तक हिरासत में रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का कुछ विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों में जवाबदेही की भावना लाता है.
खंडेलवाल ने विपक्ष पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, और यदि यह विधेयक पारित हो जाता है, तो ऐसे नेताओं का राजनीतिक करियर प्रभावी रूप से समाप्त हो सकता है.
से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद विपक्ष के नेताओं की नेतागिरी की दुकान बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस प्रक्रिया को जानबूझकर विलंबित करना चाहता है, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों को लागू करने की ताकत और दृढ़ इच्छाशक्ति है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने और भारत की सार्वभौमिकता, रक्षा, और सुरक्षा के मापदंडों से कोई समझौता न करने की बात कही. उनके इस बयान को भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने समर्थन देते हुए कहा कि जयशंकर के बयान ने भारत के रुख को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है. खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए दृढ़ है, और इस मामले में कोई संदेह की गुंजाइश नहीं है.
भाजपा सांसद ने केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें रिजिजू ने कांग्रेस पर अपने फायदे के लिए किसी भी व्यक्ति या समूह से, भले ही उनकी विचारधारा विरोधी हो, हाथ मिलाने का आरोप लगाया. खंडेलवाल ने इस बयान को दोहराते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और कांग्रेस का इतिहास इस तरह की गतिविधियों का गवाह रहा है.
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विपक्ष की आपत्तियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, और वह केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है. विपक्ष की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उसने विकास और प्रगति को नजरअंदाज करने के लिए आंखों पर पट्टी बांध रखी है.”
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र को बाधित कर देश के हितों को नुकसान पहुंचाया.
भाजपा सांसद ने विपक्ष को नसीहत दी है कि उसे जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.
–
डीकेएम/केआर