रांची, 3 मार्च . झारखंड को ‘इस्लामिक राज्य’ बताए जाने के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर राज्य में सियासत गरमा गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें भारत के बजाय कैलिफोर्निया का सांसद बनने की नसीहत दे डाली.
मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि रमजान एक पवित्र महीना है और इसे लेकर निशिकांत दुबे जिस तरह की बात कर रहे हैं, वह उचित नहीं है. जिस तरह से छठ महापर्व एक पवित्र पर्व है, उसी तरह से रमजान भी है.
उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे का हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट आता रहता है, जिसे हम गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन इस बार जिस तरह से संवेदनशील मुद्दे पर उनका पोस्ट आया है, वह गलत है.
अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे बहुत बड़े विद्वान आदमी हैं तो उन्हें भारत नहीं बल्कि कैलिफोर्निया का सांसद बनना चाहिए.
दरअसल, गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में उर्दू स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने और रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को विशेष छूट देने के सरकार के कथित आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड अब ‘इस्लामिक राज्य’ है.
भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने निशिकांत दुबे के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रमजान एक पवित्र महीना है, लेकिन किसी पर्व-त्योहार में किसी भी सरकार को धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के त्योहारों पर सरकार को समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. कल को होली है, तब तो हिंदू कर्मचारियों को भी सरकार से विशेष छूट मिलनी चाहिए.
उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चूंकि एक समुदाय के लोग उन्हें बहुत प्यारे हैं, इसलिए उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. वोट के लिए इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए. इन्हें चिढ़ सिर्फ सनातन धर्म से है.
सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को कैलिफोर्निया का सांसद बनने की नसीहत देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”तब तो इरफान अंसारी को पाकिस्तान का विधायक बनना चाहिए, लेकिन, पाकिस्तान में भी इनका विधायक बनना संभव नहीं है. वहां तो ये लोग मुजाहिद हो जाएंगे.”
—
एसएनसी/एबीएम