बगहा, 12 जुलाई . बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक दल और नेता अपनी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं. इसी बीच, पश्चिम चंपारण के बगहा विधानसभा सीट से अंकित देव अर्पण ने विकसित बगहा बनाने का संकल्प लिया है.
पेशे से साइबर एक्सपर्ट व वकील अंकित देव अर्पण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वाल्मीकि की तपोभूमि और लव-कुश की शिक्षा भूमि बगहा को वर्षों से उपेक्षित रखा गया है. यहां के छात्र आज भी बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली, कोटा और बनारस जाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय टेक्सटाइल पार्क और औद्योगिकीकरण की संभावनाएं होते हुए भी रोजगार के अवसर यहां नहीं हैं, जिससे युवा कम वेतन वाली नौकरियों के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं.
उन्होंने किसानों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि 5 रुपए प्रति किलो आलू बेचने वाला किसान आज 10 ग्राम चिप्स 5 रुपए में खरीदने को मजबूर है. उन्होंने बगहा में उद्योग, शिक्षा संस्थान और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग करते हुए एनएफएसयू और आरआरयू जैसे राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की भी अपील की.
राजनीति में युवाओं की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि के योग्य युवाओं को आगे लाया जाए और परिवारवाद व जातिवाद की बजाय मेधा को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने बिहार में युवा आयोग के गठन को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे पारदर्शी और समावेशी बनाने की जरूरत बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि बगहा से किसी स्थानीय को ही टिकट दें.
अंकित ने नए आपराधिक कानूनों को गृह मंत्री की दूरदर्शिता बताया और कहा कि इनसे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, लेकिन इसकी पहुंच ग्रामीण इलाकों तक सुनिश्चित की जानी चाहिए. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और ट्रेनों व सड़कों में हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने स्थानीय स्तर पर सुविधाओं को मजबूत करने पर ज़ोर दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को पढ़े-लिखे और दूरदर्शी नेताओं की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे और विकसित बगहा के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
–
डीएससी/