इस्लामाबाद, 5 जुलाई . पाकिस्तान के दो नये जिलों के साथ-साथ तीन प्रांतों के छह पहले से संक्रमित जिलों के सीवेज नमूनों में वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1 पाया गया है.
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 10 जून से 12 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर, सिबी, केच, डुक्की, उस्ता मुहम्मद और मस्तुंग जिलों, पूर्वी पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले और उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले से लिए गए नमूनों में इस वायरस का पता चला.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी पॉजिटिव नमूने आनुवंशिक रूप (जेनेटिक कलस्टर) से टाइप 1 के वाईबी3ए आनुवंशिक समूह से जुड़े हुए हैं.
मंत्रालय के अनुसार, इस हफ्ते 41 जिलों में पोलियो अभियान चल रहा है, जिसमें डुक्की, सिबी, मस्तुंग, उस्ता मुहम्मद और रावलपिंडी के कुछ क्षेत्र शामिल हैं. पाकिस्तान में पोलियो कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के 95 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा. आने वाले महीनों में और अधिक अभियान चलाने की योजना है.
इस साल अब तक पाकिस्तान में पोलियो के छह मामले सामने आए हैं.
–
एफजेड/