गणपति उत्सव और मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Mumbai , 29 अगस्त . गणेशोत्सव और मराठा आरक्षण आंदोलन को देखते हुए Mumbai Police ने बड़ा फैसला लिया है. Mumbai Police के लोकल आर्म्स विभाग में तैनात सभी Policeकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. Police बल पर बढ़ते दबाव और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाया गया है.

Mumbai Police के सशस्त्र बल नायगांव (लोकल आर्म्स डिवीजन) के वरिष्ठ Police निरीक्षक द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी कर यह जानकारी दी गई है. आदेश में साफ कहा गया है कि जो Policeकर्मी चिकित्सीय अवकाश, अर्जित अवकाश, साधारण अवकाश या किसी भी कारण से गैरहाजिर हैं, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्यभर में गणपति उत्सव की धूम के साथ-साथ मराठा आरक्षण आंदोलन भी तेज होता जा रहा है. हजारों की संख्या में मराठा समाज के लोग Mumbai की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में महानगर में कानून और व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है.

इस हालात को देखते हुए Police बल पर भारी दबाव बढ़ गया है. ड्यूटी पर तैनात Policeकर्मी पहले से ही लंबे समय तक काम कर रहे हैं और अब अतिरिक्त भीड़, रैलियों और जुलूसों के कारण Police की संख्या बढ़ाना आवश्यक है, इसीलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने फैसला लिया है कि फिलहाल किसी भी Policeकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी.

Police विभाग के अनुसार, यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक गणेशोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न नहीं हो जाता और मराठा आंदोलन से जुड़ी स्थिति सामान्य नहीं हो जाती. आदेश में कहा गया है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और जरूरत पड़ने पर और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि Mumbai में गणेशोत्सव के दौरान भारी संख्या में लोग सार्वजनिक पंडालों और झांकियों में शामिल होते हैं. इसके साथ ही मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलनों के कारण बड़े प्रदर्शन और सभाएं भी हो रही हैं.

Mumbai Police ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों से संपर्क कर उन्हें शीघ्र ड्यूटी पर बुलाएं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए Police बल पूरी तरह तैयार रहे.

वीकेयू/डीकेपी