लातेहार में पुलिसकर्मी ने 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर की थी हत्या, बोकारो से गिरफ्तार

लातेहार, 18 फरवरी . झारखंड के लातेहार जिले के नेतरहाट में 10 वर्षीय बच्चे क्षितिज कुमार की क्रूर तरीके से हत्या की वारदात में एक पुलिसकर्मी चंद्रकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. उसका क्षितिज के पिता प्रभात कुमार से कुछ वक्त पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उससे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता हो सकती है. घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने कहा है कि इस प्रकरण की तहकीकात जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

क्षितिज रविवार रात आठ बजे अपने घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. सोमवार को उसका क्षत-विक्षत शव नेतरहाट अस्पताल के पीछे झाड़ी से बरामद हुआ था. उसकी हत्या बेहद बेरहमी के साथ की गई थी. उसकी दोनों आंखें निकाल ली गई थीं. उसका हाथ कई जगहों से तोड़ दिया गया था. उसके पेट में धारदार हथियार से कई वार किए गए थे और गले में सरिया घोंप दिया गया था.

क्षितिज के पिता प्रभात कुमार बस एजेंट हैं और एक किराना दुकान चलाते हैं. पुलिस को यह पता चला कि प्रभात कुमार का पूर्व में नेतरहाट स्थित पुलिस के जंगलवार फेयर स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए पुलिसकर्मी चंद्रकिशोर यादव के साथ विवाद हुआ था. बाद में चंद्रकिशोर को इस ट्रेनिंग स्कूल से वापस बोकारो भेज दिया गया था.

जांच में पुलिस को पता चला कि चंद्रकिशोर रविवार की रात को बाइक से नेतरहाट आया था. शक के आधार पर कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने उसे बोकारो से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में उससे पूछताछ जारी है.

एसएनसी/एबीएम