रायपुर, 21 सितंबर . छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम कमिश्नरी प्रणाली लेकर आ रहे हैं, जिससे पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होगी और Police त्वरित निर्णय ले सकेगी. जीरो पॉइंट पर निर्णय लेने के लिए प्रैक्टिस चल रही है.
उपChief Minister विजय शर्मा ने Sunday को रायपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान, उपChief Minister ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान वे बस्तर दशहरा उत्सव के प्रमुख आयोजन मुरिया दरबार में शिरकत करेंगे.
GST की नई दरों पर विजय शर्मा ने कहा कि ये नवरात्रि (22 सितंबर 2025) से लागू होंगी. उन्होंने बताया, “नई दरें 28, 18, 12 और 5 प्रतिशत से सरलीकृत होकर मुख्य रूप से दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) में आ गई हैं, जबकि 90 प्रतिशत वस्तुओं को इनमें रखा गया है.”
विजय शर्मा ने कहा, “भारतीय संविधान में संशोधन कर GST काउंसिल बनाई गई, जो सहमति के आधार पर चलती है, न कि बहुमत पर. देश में पहले 13 कर और 17 उपकर थे, जो व्यापार को बाधित करते थे. GST से फाइलिंग आसान हुई और इस साल टैक्सदाताओं की संख्या पिछले वर्ष से अधिक है.”
उन्होंने कहा कि देश में व्यापार का एक माहौल है. इसीलिए 11वें नंबर से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था India बन पाया है.
Prime Minister के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister ने कहा, “वे (पीएम मोदी) तीन बार के Chief Minister रहे और तीन बार के Prime Minister हैं. उन्होंने पूरी दुनिया में India के सामर्थ का डंका बजाया है. इसके बावजूद राहुल गांधी ऐसा (कमजोर Prime Minister) कहते हैं तो उन्हें स्वयं का विश्लेषण करना चाहिए.”
भारत-Pakistan मैच पर भी विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि Pakistan को इस बार भी करारी शिकस्त दी जाएगी, इसमें कोई संशय नहीं है.
–
डीसीएच/