500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुल‍िस ने लापता बच्चों का लगाया पता

नोएडा, 7 सितंबर . नोएडा के एक स्कूल से पांच सितंबर को लापता दोनों बच्चों को पुलिस ने बरामद कर सकुशल उनके घर पहुंचा द‍िया. पुलिस ने बच्चों की तलाश में सात टीमें लगाई थीं. इन टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन समेत कई जगहों पर इन बच्चों की तलाश की. इसके साथ ही 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली. स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में बच्‍चे जाते हुए दिखाई दिए थे.

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गुमशुदा दोनों बच्चों का पता लगाने पर बच्चों के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर सहित पुलिस टीम को सम्मानित किय. एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि सात सितंबर को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने गुमशुदा दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चों के परिजनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 पर जाकर पुलिस कमिश्नर व अन्य पुलिस उच्चाधिकार‍ियों सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया और आभार जताया. पुलिस ने दोनों बच्चो को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बरामद क‍िया.

एडीसीपी ने बताया है कि पांच सितंबर को थाना सेक्टर-58 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि 13 वर्ष के दो बच्चे उत्तरांचल पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 में पढ़ने गए थे, लेक‍िन वापस नहीं आए. इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. इसके लिए सात पुलिस टीमों का गठन किया गया. जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों सहित दिल्ली के कई इलाकों और रेलवे स्टेशन, बस स्‍टैंड, मेट्रो स्टेशन एवं चौराहों पर लगे लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया .

इन सभी जगहों पर सादे वर्दी में पुलिस टीमें तैनात थींं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सीसीटीवी कैमरों में बच्चों को खेलते-कूदते और खुद जाते हुए देखा गया था. इससे यह स्पष्ट था कि बच्चे घर से नाराज होकर गए हैं. इस बच्चों की बरामदगी पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये बतौर पुरस्कार प्रदान क‍िए गए.

पीकेटी/