नवादा, 13 जुलाई . बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में Saturday देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां डायल 112 Police टीम पर नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान हमला किया गया. इस हमले में आधा दर्जन Police अधिकारी घायल हो गए और Police वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है. जानकारी के अनुसार, छोटी तालाब क्षेत्र में अकबर अली की पत्नी फरहाना खातून और उनके पड़ोसी के बीच नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें फरहाना खातून का सिर फट गया. सूचना मिलने पर डायल 112 की Police टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल फरहाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले गई. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नवादा रेफर कर दिया गया.
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ लोगों के वाहनों को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर डायल 112 की Police टीम जब मौके पर पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने Police कर्मियों पर हमला बोल दिया.
हमलावरों ने Police वाहन के पीछे का शीशा तोड़ दिया और Policeकर्मियों को खदेड़कर थाना चौक तक पहुंचा दिया. इस हमले में डायल 112 के चालक कुणाल गोस्वामी और एएसआई श्याम कुमार मिश्रा सहित अन्य Policeकर्मी घायल हो गए. Police ने किसी तरह भागकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सूचना दी.
सूचना मिलते ही कशिचक, वारिसलीगंज, शाहपुर, धमौल और बजड़ा थानों की Police टीमें मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. इस दौरान हमलावरों ने फिर से Police पर हमला कर दिया. हमलावरों ने मिर्ची पाउडर और केमिकल का इस्तेमाल किया, जिससे छापेमारी दल में शामिल महिला सिपाही जायदा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसके अलावा, एएसआई प्रशांत कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अशोक पाल सहित कई अन्य Policeकर्मी भी मिर्ची पाउडर और केमिकल के हमले से प्रभावित हुए. Police ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
–
एकेएस/एबीएम