तृणमूल-भाजपा टकराव : दिनहाटा हिंसा पर पुलिस ने चुनाव आयोग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी

कोलकाता, 20 मार्च . पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार की रात कूच बिहार जिले के दिनहाटा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प पर बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी.

सूत्रों ने कहा कि सीईओ के कार्यालय ने रिपोर्ट भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) को भेज दी है.

दिनहाटा से तृणमूल विधायक उदयन गुहा, जो उत्तर बंगाल विकास मंत्री भी हैं और भाजपा के कूच बिहार सांसद और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक झड़प के दौरान मौजूद थे, दोनों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.

सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि झड़प के बीच विरोधी खेमे के दो वरिष्ठ मंत्री एक-दूसरे की ओर बढ़ते देखे गए.

मामले में प्रमाणिक और 44 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

राज्य सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, “मामला मंगलवार रात को ही चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया गया था. कूचबिहार जिले के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को भी घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बुधवार को एक विस्‍तृत रिपोर्ट दिल्ली में चुनाव आयोग को भेज दी गई.”

इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने इस मामले में नवनियुक्त डीजीपी संजय मुखर्जी से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी.

राज्यपाल ने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए दोपहर में दिनहाटा का भी दौरा किया.

एसजीके/