Patna, 11 जुलाई . बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच Union Minister चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और Union Minister चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद Union Minister ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चिराग पासवान ने Lok Sabha चुनाव 2024 में हाजीपुर सीट से बंपर जीत हासिल की थी. वे इस वक्त Prime Minister मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड के एक्टर भी रह चुके हैं. सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं.
इससे पहले चिराग पासवान ने छपरा में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि जब वे बिहार में आकर चुनाव लड़ने की बात करते हैं तो बहुत लोगों को परेशानी होती है. पूछा जाता है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में आज घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा.
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह एनडीए का ही हिस्सा रहेंगे और हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन वे किसी से डरने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा था कि आज सारण की इस पावन धरती से आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा. मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा.
–
डीकेपी/डीएससी