
हनुमानगढ़ के गोलूवाला थानाक्षेत्र के थिराजवाला गांव में बालाजी मंदिर में हुए चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. गोलूवाला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर और तकनीकी मदद के आधार पर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अभी दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.
कैंची चौकी प्रभारी कृष्णलाल ने बताया कि 23 फरवरी को थिराजवाला की रोही गांव में स्थित बालाजी मोड़ धाम मंदिर में 2 अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 30 चांदी के छत्र, माला और दानपेटी से 25 हजार रुपए चोरी कर लिए थे. ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चौकी प्रभारी कृष्णलाल ने बताया कि पुलिस ने वारदात के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की ओर आरोपियों के आने-जाने के रास्ते चेक किए. आसूचना तंत्र को मजबूत करके और तकनीकी मदद लेकर दोनों चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. दोनों पकड़े गए चोरों की पहचान मनीष कुमार (25) पुत्र भगवाना राम नायक निवासी वार्ड 24 डबली बास मौलवी पीएस सदर और गुरमीत उर्फ गग्गी (21) पुत्र जरनैल सिंह निवासी वार्ड 24 डबली बास मौलवी पीएस सदर के रूप में हुई. दोनों पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 20 चांदी के छत्र, 7 हजार रुपए और गले का हार बरामद कर लिया है. पुलिस फिलहाल दोनों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है.