ग्रेटर नोएडा, 13 मार्च . ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही पिता और पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने मात्र तीन घंटे के भीतर 23 वर्षीय युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिसरख क्षेत्र के ग्राम चिपियाना निवासी नेहा (23) का सूरज नामक युवक से प्रेम संबंध था, जो बेसलौटा, थाना बाबूगढ़ छावनी, हापुड़ का रहने वाला है.
नेहा के परिवार वालों को इस रिश्ते से आपत्ति थी, जिसके चलते उन्होंने उसे सूरज से मिलने से मना कर दिया था. इसके बावजूद, 11 मार्च को नेहा और सूरज ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में चोरी-छिपे शादी कर ली. जब नेहा के पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने अगले ही दिन 12 मार्च की सुबह नेहा की हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इस पूरे मामले में घटना की जानकारी मिलने के बाद बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल तीन घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतका के पिता भानु और भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब पिता-पुत्र को नेहा के विवाह के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे मारने की योजना बनाई और उसके बाद सुबह उसकी हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. लेकिन इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस तक पहुंचा दी थी.
–
पीकेटी/एएस