मुंबई : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई, 14 फरवरी . मुंबई के अंधेरी इलाके में पुरानी रंजिश के कारण गुरुवार को 41 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का नाम सुजीत सिंह है. अंधेरी पुलिस ने इस मामले में सुनील कोकाटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, सुजीत सिंह और सुनील कोकाटे अंधेरी के कोल डोंगरी स्थित माला धारी रहिवासी संघ में पड़ोसी थे. दोनों के बीच पिछले कई महीनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था, जिससे दोनों का रिश्ता तनावपूर्ण हो गया था.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को पुरानी रंजिश के कारण सुनील कोकाटे ने गुस्से में आकर सुजीत सिंह पर चाकू से हमला किया. हमले में सुजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अंधेरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इससे पहले, 11 फरवरी को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतका की पहचान रेखा खोंडे के रूप में हुई थी. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

पीएसके/केआर