![]()
Mumbai , 18 जुलाई . Mumbai Police ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और अन्य के खिलाफ विधान भवन में प्रदर्शन के दौरान लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई Thursday देर रात उनके समर्थक नितिन देशमुख को हिरासत में लिए जाने के विरोध में किए गए प्रदर्शन के बाद हुई.
दरअसल, एक दिन पहले विधान भवन में हुई झड़प के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों ने नितिन देशमुख पर हमला किया था.
इसके विरोध में जितेंद्र आव्हाड ने विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने Police वाहन को रोककर नितिन देशमुख की रिहाई की मांग की और Police पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया.
Police के एक अधिकारी ने बताया कि आव्हाड Police वाहन के सामने बैठ गए और बार-बार अनुरोध के बावजूद नहीं हटे. इसके बाद Police को उन्हें बलपूर्वक हटाना पड़ा.
इस घटना के बाद मरीन ड्राइव Police थाने में उनके खिलाफ लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया. इस बीच, एनसीपी (एसपी) के एक अन्य विधायक रोहित पवार, जितेंद्र आव्हाड के साथ नितिन देशमुख से मिलने आजाद मैदान Police थाने पहुंचे. वहां उनकी एक Police अधिकारी के साथ तीखी बहस हो गई.
रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि Police अधिकारी ने उन्हें उचित जानकारी नहीं दी और ऊंची आवाज में बात की, जिसके कारण बहस हुई.
social media पर वायरल एक वीडियो में रोहित पवार Police अधिकारी से ऊंची आवाज में कहते दिखे, “अपनी आवाज मत उठाओ, अगर तुम बोलने में सक्षम नहीं हो तो मत बोलो.”
Police अधिकारी ने बताया कि आव्हाड और पवार पूछताछ के लिए थाने आए थे. बाद में दोनों ने Governmentी जे.जे. अस्पताल में जाकर नितिन देशमुख से मुलाकात की. आव्हाड और पवार ने Police पर पक्षपात का आरोप लगाया है, जबकि Police का कहना है कि उन्होंने कानून के अनुसार कार्रवाई की. यह मामला विधान भवन में हुई झड़प और उसके बाद के प्रदर्शन से जुड़ा है.
–
वीकेयू/जीकेटी