मुंबई में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक असलम शेख को हिरासत में लिया

Mumbai , 23 अगस्त . Mumbai में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक असलम शेख समेत महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता Saturday को मालाड स्थित मालवणी टाउनशिप स्कूल के निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे. इसी दौरान, पुलिस ने वर्षा गायकवाड़ और विधायक असलम शेख को हिरासत में ले लिया.

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा गरीब बच्चों की शिक्षा छीनकर Mumbai महानगर पालिका के स्कूलों को एनजीओ के हाथों में सौंप रही है. हिरासत में लिए जाने से पहले सांसद वर्षा गायकवाड़ ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि 100 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए इन स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित की गई थी, लेकिन अब भाजपा इसे खत्म करना चाहती है.

वर्षा गायकवाड़ ने सवाल करते हुए कहा, “स्कूल में लगभग 1200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. सरकार ने 100 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद इसको अचानक निजी हाथों में सौंपने का काम क्यों किया है? जब Mumbai महानगर पालिका ने पूरा खर्चा उठाया है तो वह इस स्कूल को क्यों नहीं चला रही है, क्यों इसे दूसरों को सौंपा जा रहा है?”

उन्होंने आगे कहा कि महानगर पालिका के पैसों से बनाए गए स्कूल वही चलाए, इसलिए हम यहां आए हैं. कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम यहां सरकार के मंत्री से मिलने आए, हमारी आवाज को सुना जाना चाहिए.

इस दौरान, कांग्रेस विधायक असलम शेख ने सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार स्कूलों को बेचने का काम कर रही है. हम इसका विरोध करते हैं. महानगर पालिका के एक भी स्कूल को निजी हाथों में सौंपने नहीं देंगे. गरीब के बच्चे अच्छे से पढ़ें, यही सोच है और इसके लिए अगर गिरफ्तार किया जाता है तो हम तैयार हैं.

डीसीएच/