Maharashtra, 15 अक्टूबर . नासिक Police ने अपराध शाखा इकाई-1 की त्वरित कार्रवाई के जरिए हत्या के प्रयास के एक फरार आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
यह कार्रवाई Police आयुक्त संदीप कार्णिक और सहायक Police आयुक्त (अपराध) संदीप मिटके के निर्देश पर की गई. गिरफ्तारी तब हुई, जब आरोपी का हमला करने का वीडियो social media पर वायरल हुआ.
13 अक्टूबर को दोपहर में पंचवटी थाना क्षेत्र के नागचौक में चेतन उर्फ युवराज परदेशी और निरंजन वाघमारे ने स्थानीय निवासी इस्मा पर मोटरसाइकिल से पीछा कर हमला किया. दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से इस्मा पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई. पंचवटी Police ने इस मामले में Maharashtra Police अधिनियम की धारा 109(1), 3(5), और 135 के तहत मामला दर्ज किया.
हमले का वीडियो social media पर तेजी से वायरल होने के बाद Police आयुक्त संदीप कार्णिक ने अपराध शाखा को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. 14 अक्टूबर को अपराध शाखा इकाई-1 के Policeकर्मी विशाल काटे और मुक्तार शेख को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी चेतन परदेशी भद्रकाली क्षेत्र के शिवाजी चौक में देखा गया है. वरिष्ठ Police निरीक्षक डॉ. आंचल मुद्गल के मार्गदर्शन में टीम ने तुरंत जाल बिछाकर चेतन को गिरफ्तार कर लिया. उसे आगे की कार्रवाई के लिए पंचवटी Police स्टेशन को सौंप दिया गया.
इस ऑपरेशन में Police आयुक्त संदीप कार्णिक, उपायुक्त (अपराध) किरण कुमार चव्हाण, सहायक आयुक्त संदीप मिटके और वरिष्ठ निरीक्षक डॉ. आंचल मुद्गल के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीम ने हिस्सा लिया. शामिल Policeकर्मियों में सुदाम सांगले, विशाल काटे, मुक्तार शेख, नाजिम पठान, संदीप, और अन्य शामिल थे.
–
एसएचके/एएस