चंडीगढ़, 21 अक्टूबर . Police स्मृति दिवस 2025 के अवसर पर Tuesday को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर और पंजाब Police ने वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राज्य में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान को नमन किया गया.
जालंधर स्थित बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में इंस्पेक्टर जनरल डॉ. अतुल फुलजेले (आईपीएस) ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उन वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी.
समारोह के दौरान बीएसएफ अधिकारियों और जवानों ने मौन रखकर शहीदों को याद किया. इस अवसर पर डॉ. फुलजेले ने पिछले एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान बलिदान देने वाले जवानों के नाम पढ़े और उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज हम उन सभी वीर Policeकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके साहस और समर्पण से हमें प्रेरणा मिलती है. हम अपने इन शहीद साथियों के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराते हैं.”
डॉ. फुलजेले ने आगे कहा कि Police स्मृति दिवस सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि यह दिन हर जवान को यह याद दिलाता है कि देश की सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने बल के सभी सदस्यों से कहा कि वे उसी निष्ठा और समर्पण के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करते रहें.
इस मौके पर उपस्थित बीएसएफ कर्मियों ने भी राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के अपने संकल्प को दोहराया.
वहीं, पंजाब Police के महानिदेशक ने भी इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए एक प्रेरक संदेश जारी किया. डीजीपी पंजाब Police ने social media प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “Police स्मृति दिवस पर हम उन सभी वीर Police शहीदों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए.”
‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “एक Police बल के रूप में, हम उनकी वीरता को सलाम करते हैं और उनकी विरासत को कायम रखने के अपने संकल्प की पुष्टि करते हैं. उनका साहस हमें हर दिन प्रेरित करता है और हमें याद दिलाता है कि जब हमारे लोगों की सुरक्षा और शांति की बात आती है तो कोई भी चुनौती बहुत बड़ी नहीं होती. India भर के प्रत्येक Police अधिकारी के लिए इन वर्दीधारी वीरों का बलिदान हमें याद दिलाए कि हम एक Police बल से कहीं बढ़कर हैं. हम एक परिवार हैं, जो कर्तव्य, सम्मान और बलिदान से एकजुट है.”
पोस्ट में आगे कहा गया कि हम अपने शहीदों के परिवारों की देखभाल करने की अपनी जिम्मेदारी में अडिग हैं. पंजाब Police उनके कल्याण और खुशहाली के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
–
वीकेयू/एएस