पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, खाने के विवाद को लेकर की थी साथी की हत्या

गाजियाबाद, 29 मार्च . गाजियाबाद के थाना खोड़ा पुलिस ने हत्या के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुधीर शर्मा ने अपने ही साथी नेतराम शर्मा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस घटना की जांच के बाद आरोपी को अहिल्याबाई गेट के पास मधु विहार चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना 21 मार्च की है, जब मधु विहार चौकी प्रगति विहार क्षेत्र निवासी गजराज सिंह ने थाना खोड़ा में सूचना दी कि उनके मकान में रहने वाला व्यक्ति नेतराम शर्मा मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. नेतराम अपने साथी सुधीर शर्मा के साथ एक किराए के कमरे में रहता था. सूचना मिलने के बाद थाना खोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद शनिवार को मृतक नेतराम के भाई सूरज शर्मा की तहरीर पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आरोपी सुधीर शर्मा को अहिल्याबाई गेट के पास से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी सुधीर शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह और मृतक नेतराम दोनों मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे और नौकरी की तलाश में गाजियाबाद आए थे. दोनों ने मधु विहार कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया था. नेतराम अक्सर होटल से खाना मंगाकर खाता था, जबकि सुधीर कमरे में खुद खाना बनाता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

नेतराम शराब पीकर अक्सर सुधीर को गालियां देता था, जिससे सुधीर नाराज रहता था. 15 मार्च को दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ और नेतराम ने सुधीर के साथ गाली-गलौज की. इससे नाराज होकर सुधीर ने नेतराम को मारने की योजना बनाई.

सुधीर ने बताया कि उसने कई बार सुना था कि देसी और अंग्रेजी शराब को एक साथ पीने से व्यक्ति की मौत हो सकती है. इसी कारण उसने नेतराम को दोनों तरह की शराब एक साथ पिला दी. जब नेतराम नशे में अचेत हो गया तो सुधीर कमरे को बाहर से बंद कर चला गया, जिससे नेतराम की मौत हो गई.

गिरफ्तार आरोपी सुधीर शर्मा (45 वर्ष) उबरापुर, थाना कमालगंज, जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में मधु विहार, थाना खोड़ा, गाजियाबाद में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना खोड़ा में एक मामला पहले से दर्ज है. उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

पीकेटी/एबीएम