![]()
गुमला, 26 नवंबर . Jharkhand के गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में लावागांई झेंगरिया टोंगरी नामक जगह पर एक युवा जोड़े के सड़े-गले शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई.
युवक की पहचान Odisha के कुम्हारडुंगी निवासी 22 वर्षीय अशोक दास के रूप में हुई, जबकि युवती भी Odisha के मयूरभंज जिले की रहने वाली थी. Police के अनुसार, शवों की हालत को देखते हुए अंदेशा है कि दोनों की मौत आठ-दस दिन पहले हुई होगी.
शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि Police सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. शवों के अधिक खराब होने के कारण प्रारंभिक शिनाख्त में Police को कठिनाई हुई. तलाशी के दौरान युवती के पास से एक मोबाइल नंबर बरामद होने पर Police ने संपर्क साधा और दोनों की पहचान की पुष्टि हो सकी.
अशोक के परिजनों ने Police को बताया कि वह चेन्नई में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. 18 सितंबर 2025 को उसकी प्रेमिका ने उसे झोराडीह नामक जगह पर मेले में बुलाया था. इसके बाद से दोनों लापता था.
घटना के बाद युवती के परिजनों ने थाने में अशोक के खिलाफ लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. परिजनों के अनुसार, लगभग 15 दिन पहले फोन पर दोनों ने बताया था कि वे छत्तीसगढ़ में हैं और आगे संपर्क नहीं करने को कहा था. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया था.
Police यह जांच कर रही है कि प्रेमी जोड़ा Odisha से Jharkhand के गुमला कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका भी व्यक्त की है. सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी गुमला पहुंचने वाले हैं.
गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि मृत युवक पर नाबालिग लड़की को भगाने का मामला दर्ज है. Police हर एंगल पर जांच कर रही है.
–
एसएनसी/एबीएम