दिल्ली : डियर पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, 23 मार्च . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके स्थित डियर पार्क में रविवार सुबह एक पेड़ से युवक-युवती का शव लटका मिला. बताया जा रहा है कि एक गार्ड ने दिल्ली पुलिस के एक पीसीआर को कॉल कर इस घटना की जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार, हौज खास गांव के निवासी बलजीत सिंह डियर पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं. बलजीत सिंह ने रविवार (23 मार्च) की सुबह करीब 6:31 बजे पीसीआर को कॉल कर बताया कि एक लड़का और एक लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारा.

पुलिस के मुताबिक, लड़के की उम्र लगभग 17 वर्ष है, जिसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी, और लड़की की उम्र भी लगभग 17 वर्ष है, जिसने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. शुरुआती जांच के अनुसार, दोनों ने एक पेड़ की शाखा पर सामान्य नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली.

फिलहाल टीम को निरीक्षण के लिए मौके पर बुलाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस ये पता लगा रही है कि वे दोनों कौन थे और उन्होंने फांसी लगाई है या फिर मामला कुछ और ही है. हत्या या फिर आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच की जा रही है.

इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

एफएम/केआर