New Delhi, 1 सितंबर . दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र से अगवा पांच साल के बच्चे को Haryana के कैथल से सकुशल मुक्त कराया. पुलिस ने वारदात से 24 घंटे के भीतर बच्चे को खोज निकाला और उसे माता-पिता को सौंप दिया.
बच्चे की सकुशल वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार के लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने Monday को प्रेस रिलीज जारी कर पूरी घटना और बच्चे की घर वापसी की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को शाहबाद डेयरी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनका पांच साल का बेटा दोपहर करीब 12.30 बजे पड़ोस में रहने वाली सोनी के साथ खेल रहा था.
इस दौरान सोनी ने बताया कि वह बच्चे को बाजार ले जा रही है, लेकिन, लौटे समय वह बच्चे के साथ नहीं आई. परिवार ने बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर स्वामी की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में एसआई घनश्याम, एसआई प्रवीण के अलावा हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध, हेड कांस्टेबल बृजेश, हेड कांस्टेबल कुलदीप और कांस्टेबल जिंदर और विपिन शामिल हुए.
टीम ने घटनास्थल के आसपास के दायरे में लगे 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी बढ़ाई. संदिग्धों के फोन रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया और स्थानीय स्तर पर पूछताछ शुरू की. इन दौरान बच्चे के कैथल में होने की जानकारी मिली.
पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया और मेडिकल कराने के बाद उसे माता-पिता को सौंप दिया. पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
–
वीसी