ग्रेटर नोएडा : पत्रकार समेत तीन अभियुक्तों पर रंगदारी और धमकी का आरोप, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

ग्रेटर नोएडा, 3 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने पत्रकार समेत तीन अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. आरोप है कि पत्रकार पंकज पाराशर और उसके साथियों ने पीड़िता के परिवार से आठ लाख रुपए की मांग की थी. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई और मीडिया में झूठी खबरें चलाने की चेतावनी दी गई.

यह मामला 3 फरवरी 2025 को सामने आया, जब पीड़िता थाना बिसरख पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत दी. शिकायत में कहा गया कि ग्राम वेदपुरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर निवासी आशीष शर्मा और देव शर्मा, अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. वहीं, पत्रकार पंकज पाराशर ने पीड़िता के देवर को फोन कर धमकी दी और खुद को रवि काना गैंग का आदमी बताया.

आरोप है कि अभियुक्तों ने पीड़िता के परिवार के खिलाफ मीडिया में झूठी खबरें चलाने की धमकी दी और खबरें न चलाने के एवज में आठ लाख रुपए की मांग की. जब पीड़िता के परिवार ने रकम देने से इनकार कर दिया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान पुलिस को इस मामले में पुख्ता साक्ष्य मिले, जिसके बाद अभियुक्त आशीष शर्मा (39), देव शर्मा (36) और पंकज पाराशर (42) को आरोपित किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि घटना में धारा 308(4) बीएनएस के तहत भी साक्ष्य मौजूद हैं, जिसके बाद इस धारा को भी जोड़ा गया.

जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने 27 मार्च को अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभियुक्त पंकज पाराशर के खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें आईटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और ब्लैकमेलिंग से जुड़े मामले शामिल हैं.

वहीं, अभियुक्त देव शर्मा के खिलाफ कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी और धमकी से जुड़े मामले हैं. अभियुक्त आशीष शर्मा के खिलाफ भी थाना बिसरख में दर्ज मुकदमा संख्या 086/2025 में संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीकेटी/एबीएम