पुणे : नेशनल डिफेंस एकेडमी के न‍िकट पाकिस्तानी करेंसी मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पुणे, 8 फरवरी . महाराष्ट्र के पुणे के मुलशी तालुका स्थित स्काई आई मानस लेक सिटी में पाकिस्तानी करेंसी मिलने से हड़कंप मच गया. यह सोसायटी नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के परिसर से महज कुछ मीटर की दूरी पर है.

सोसायटी के आइरिस 3 भवन की लिफ्ट के बाहर पाकिस्तानी करेंसी मिली. इस मामले में सोसायटी के अध्यक्ष सहदेव यादव ने लिफ्ट के बाहर पाकिस्तानी नोट मिलने पर पुलिस को सूचित किया और बावधन थाने में शि‍कायत दर्ज कराया. समाज और ग्रामीणों की ओर से उन्होंने इस मामले में पुलिस से गहन जांच करने का अनुरोध किया है.

स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह करेंसी कहां से आया और किसने इसे वहां छोड़ा.

सोसायटी में रह रहे लोगों का सवाल है कि इतने संवेदनशील इलाके में पाकिस्तानी करेंसी कैसे पहुंची? क्या इस इलाके में कोई पाकिस्तानी जासूस अवैध रूप से रह रहा है, या फिर यह करेंसी किसी व्यक्ति के पाकिस्तान से संपर्क का संकेत है? क्या यह सुरक्षा से संबंधित कोई गंभीर मुद्दा है? इन सभी सवालों ने इलाके के लोगों को चिंतित कर दिया है.

पीएसके/