राजस्थान : झुंझुनूं में 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

झुंझुनूं, 6 अगस्त . Rajasthan के झुंझुनूं में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बंदूकधारी ने 25 से अधिक बेजुबान कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो भी social media पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव का है. बताया जा रहा है कि एक बंदूकधारी ने 2 और 3 अगस्त को क्षेत्र में घूम-घूमकर कुत्तों को गोली मार दी. इस घटना का वीडियो social media पर वायरल होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति बंदूक से कुत्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. गोलीबारी के बाद गांव की गलियों और खेतों में कुत्तों के खून से लथपथ शव बिखरे पड़े भी दिखाई दिए. इस निर्मम घटना की ग्रामीणों ने कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

झुंझुनूं के Police अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने से बातचीत में बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक व्यक्ति और कुछ मृत कुत्ते दिखाई दे रहे हैं. Police ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Police अधीक्षक ने कहा, “स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी जानवर ने बकरी पर हमला किया था. इस कारण ये घटना शुरू हुई थी. इन दावों की भी Police जांच कर रही है.”

Police जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया (निवासी डुमरा) के रूप में हुई है. उसने कुत्तों को निशाना बनाकर बेरहमी से मार डाला.

झुंझुनूं Police ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. साथ ही इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

फिलहाल इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों ने इस क्रूर कृत्य के लिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एफएम/