बिहार में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा, 14 जून . बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है. स्थिति यह है कि अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. इस बीच अपराधियों ने नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस शव को कब्जे में लेकर अब जांच कर रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुबह बुधौली गांव मे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान की तो शव की पहचान मुखिया पप्पू मांझी के रूप में की गयी.

मुखिया के सिर में गोली लगी थी. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात किसी से मोबाइल पर बात करते हुए वे घर से बाहर निकले. उसके बाद घर लौटे नहीं.

शुक्रवार की सुबह बुधौली के पास उनका शव पाया गया. प

करीबरावां के अनुमंडल पुलिस अधिकारी महेश चौधरी ने को बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

इधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मृतक बुधौली पंचायत के मुखिया थे. उनसे पहले उनकी पत्नी इस पंचायत की मुखिया थी.

एमएनपी/