![]()
Kanpur, 20 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur स्थित पनकी थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में Thursday सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. एक कमरे में सो रहे चार युवकों की मौत हो गई. सुबह जब दरवाजा खुला तो कमरे में चारों का शव पड़ा था, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच तेज कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया में डी-58, साइड नंबर-2 स्थित एक ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में चार युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी युवक वहीं ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में रात में सोए थे और सुबह उनका शव कमरे में पाया गया. मृतकों की पहचान अमित वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23), और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है. ये सभी देवरिया जिले के ग्राम तौकलपुर के रहने वाले थे.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस कमरे में चारों का शव मिला, वह अंदर से बंद था. कमरे में एक तसले में जलता हुआ कोयला भी मिला है. Police और फोरेंसिक टीम का मानना है कि शायद यह हादसा दम घुटने की वजह से हुआ हो, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.
मौके पर फोरेंसिक टीम ने पूरी जांच की और साक्ष्य जुटाए. कमरे को भी सील कर दिया गया है. Police ने कहा कि फिलहाल तो मामला दम घुटने का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही Police cctv फुटेज भी खंगाल रही है.
घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग और आसपास के लोग दहशत में हैं. Police-प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त बल तैनात कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है.
–
पीआईएम/डीकेपी