दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने राजेश खिमजी के दोस्त को हिरासत में लिया

New Delhi, 22 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर दो दिन पहले हुए हमले के मामले में Police ने कार्रवाई करते हुए एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यह युवक मुख्य आरोपी राजेश खिमजी का दोस्त है. दिल्ली Police ने राजेश खिमजी के दोस्त को Gujarat के राजकोट से हिरासत में लिया.

दिल्ली Police ने जानकारी दी कि राजेश खिमजी को उसके दोस्त ने कथित तौर पर पैसे ट्रांसफर किए थे. दिल्ली Police ने एक बयान में कहा, “राजेश के कई दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करके उनके बयान की पुष्टि की जा रही है, जिनमें से उसका एक यह दोस्त भी है. वह भी एक ऑटो चालक है और उसने राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे.” दिल्ली Police ने यह स्पष्ट किया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दिल्ली Police की एक टीम अभी राजकोट में है और हिरासत में लिए गए युवक को शाम तक राजधानी लाया जा सकता है. इस बीच, आरोपी राजेश खिमजी से भी दिल्ली Police लगातार पूछताछ कर रही है. Thursday को अदालत ने आरोपी को 5 दिन की Police रिमांड पर भेजा था.

Police हमले के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. Police यह भी जांच कर रही है कि क्या राजेश खिमजी का किसी संगठन से कोई संबंध था या उसने किसी की मदद से अपना रूट प्लान किया था.

हमले के बावजूद दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि वह अब सिर्फ अपने आवास पर नहीं, बल्कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी ‘जन सुनवाई’ सत्र आयोजित करती रहेंगी. रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह भी लिखा कि उनके जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है. वह इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ेंगी.

डीसीएच/