अन्ना विश्वविद्यालय रेप केस, प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

चेन्नई, 26 दिसंबर . तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इनमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन भी शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

गुरुवार को भाजपा नेता सड़क पर उतरे. नेताओं ने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. प्रदर्शनकारी नेताओं ने दो टूक कहा कि राज्य में किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा. लिहाजा इस तरह के मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि राज्य की महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

प्रदर्शनकारी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, उपाध्यक्ष कारू नागराजन और 50 से अधिक पार्टी नेता शामिल थे.

बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार सुबह अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

अधिकारियों ने बताया था कि आरोपी की पहचान सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानशेखरन के रूप में हुई थी.

यह घटना अलसुबह उस समय हुई थी, जब पीड़िता और उसका पुरुष मित्र पास के चर्च में प्रार्थना में भाग लेने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लौट रहे थे.

दोनों को एक सुनसान जगह पर दो लोगों ने रोक लिया था. हमलावरों ने छात्र के साथ मारपीट की और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था.

बाद में कोट्टूरपुरम थाने में शिकायत दर्ज की गई और दोनों छात्रों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे.

राजधानी के बीचों-बीच हुई इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया.

तमिलनाडु इकाई के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक्स पर लिखा, “द्रमुक सरकार के तहत तमिलनाडु में गैर-कानूनी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं और राज्य अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है. महिलाएं राज्य में अब सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं क्योंकि सत्तारूढ़ प्रशासन विपक्ष को चुप कराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहा है.”

एसएचके/केआर