उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

संभल, 20 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. वह रास्ते में भगवा गमछा डाले घूम रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. आम रास्ते से जा रहे मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति को रोका गया है. उससे पूछताछ हो रही. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के मेन गेट के सामने अचानक एक युवक आया. वह भगवा गमछा डाले हुए था और तिलक लगाए उसी रास्ते से जा रहा था. पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया.

जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. नमाज के लिए लोग 12 बजे से ही मस्जिद पहुंचने शुरू हो गए थे. उसी दौरान यह घटना हुई. स्थिति तनावपूर्ण होने से पहले समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और सीधे कोतवाली ले गई.

उल्लेखनीय है कि नवंबर में जामा मस्जिद में एक टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी. हिंसा के बाद से पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है. उसके बाद से ही वहां माहौल संवेदनशील बना हुआ है. मस्जिद में हर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नमाज संपन्न कराई जाती है.

विकेटी/एबीएम/एकेजे