जालंधर, 22 मार्च . पंजाब में क्राइम व नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जालंधर के कस्बा भोगपुर पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी चालक का पीछा किया. गाड़ी के चालक के न रुकने पर पुलिस ने फायरिंग की. इस दौरान कथित रूप से एक गोली गाड़ी चालक के हाथ में लगी. हालांकि वह फरार हो गया. उसकी पहचान वरिंदर के रूप में हुई. उधर, पुलिस ने गोली चलाने व किसी के घायल होने से इनकार किया है.
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने खेतों के पास फिल्मी स्टाइल में गाड़ी चालक को रोका. इस दौरान गाड़ी चालक मौके से जैसे ही फरार होने लगा तो पुलिस ने फायरिंग कर दी.
घायल व्यक्ति की पहचान वरिंदर कुमार के रूप में हुई. वरिंदर ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौकाने हुए खुलासे किए है. व्यक्ति ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसका नाम वरिंदर सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी काला बकरे का रहने वाला है. उसका कहना है कि वह घर से कहीं जा रहा था. इस दौरान रास्ते में पुलिस ने उसे रोक लिया और उसकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने उस पर दो फायर किए. वरिंदर ने कहा कि इसके बाद वह गाड़ी बैक करते हुए मौके से भाग निकला. लेकिन इस दौरान उसकी बाजू पर एक गोली लगी.
गाड़ी चालक ने आरोप लगाया है कि बिना कसूर उस पर फायर किया गया. पुलिस ने उसका घर बर्बाद कर दिया, उसने कुछ गलत नहीं किया है. वरिंदर ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी तीन-चार दिनों से लगातार फोन करते है और कभी किसी को पकड़वाने का कहते हैं, तो कभी किसी को. वरिंदर ने कहा कि वह किसी को कैसे नाजायज पकड़वा सकता है.
इस मामले को लेकर देहात के एसएसपी गुरमीत सिंह का बयान सामने आया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि बीते दिन भोगपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी बलकार सिंह नामक व्यक्ति इलाके में नशा सप्लाई करता है. जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई शुरू की. बलकार से पूछताछ के दौरान सामने आया कि वह वरिंदर पाल के साथ मिलकर नशे की सप्लाई करता है.
एसएसपी ने कहा कि उनकी टीम ने बलकार सिंह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इस दौरान पता चला कि बलकार सिंह वरिंदर पाल के घर पर बैठा हुआ है, जबकि वरिंदर पाल बलकार की गाड़ी में बैठा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने वरिंदर को गाड़ी में पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बलकार की गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जब पुलिस की टीम वरिंदर पाल के घर गई तो, वरिंदर की मां के पास बलकार सिंह बैठा हुआ था. इस दौरान बलकार के कब्जे से 3 ग्राम हेरोइन और 152 नशीली गोलियां बरामद हुईं. जांच में सामने आया कि बलकार सिंह पर पहले से 5 मामले दर्ज है, जिसमें 4 एनडीपीएस एक्ट के और एक आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है.
एसएसपी ने आगे कहा कि वरिंदर के बैंक खातों की जांच की गई तो कुछ ट्रांजैक्शन का पता चला. जल्द ही वरिंदर की प्रॉपर्टी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं गोली चलने से एसएसपी ने इनकार कर दिया और कहा कि कोई जख्मी नहीं हुआ है.
–
एकेएस/