धनबाद में भाजपा सांसद और कांग्रेस नेता के समर्थक भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

धनबाद, 13 जून . झारखंड के धनबाद शहर में धैया रोड स्थित प्रभातम मॉल और उसके पास की सड़क पर BJP MP ढुल्लू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थकों के बीच जमकर टकराव हुआ.

दोनों गुटों के बीच बहस, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और पथराव के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते-देखते व्यस्त मार्केट की दुकानें बंद हो गईं और लोग इधर-उधर भागने लगे. करीब 15 मिनट तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ा.

इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद प्रभातम मॉल को भी अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है. पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सांसद ढुल्लू महतो के पुत्र एवं कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र और उनके समर्थकों के बीच मॉल में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से social media पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हो रही थी.

इसी बीच Friday दोपहर बाद अचानक मॉल के बाहर दोनों गुटों के करीब दो सौ समर्थक जमा हो गए. दोनों गुटों में पहले बहस और उसके बाद झड़प शुरू हो गई. टकराव में कुछ लोगों को चोट भी आई है.

टकराव की सूचना मिलते ही सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, मुख्यालय डीएसपी शंकर कामती, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नौशाद आलम, बरवाअड्डा, धनबाद और भूली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भीड़ छंटी. इस घटना को लेकर अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सिटी एसपी ने कहा है कि शहर में शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएनसी/एबीएम/