शामली में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो गौ तस्कर पकड़ा

शामली, 14 फरवरी . उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना पुलिस के साथ बुधवार तड़के मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले शहजाद और रिजवान के रूप में हुई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुठभेड़ कैराना थाना अंतर्गत गांव मायापुर के पास जंगल में बुधवार तड़के को हुई.

अधिकारी ने कहा, कैराना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. कथित व्यक्तियों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं. इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन पर गोलियां चलाईं.

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में आरोपी शहजाद और रिजवान को गोली लगी. मुठभेड़ के दौरान आरोपी की गोली लगने से पुलिस एक जवान अमित कुमार भी घायल हो गए.

तीनों को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 5 जिंदा कारतूस गौकशी में इस्तेमाल उपकरण और एक हुंडई सैंट्रो कार को बरामद किया गया है.

एएसपी ने कहा आरोपियों के खिलाफ कैराना थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.

विमल/