लखनऊ, 5 अगस्त . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भी पढ़ाई को लेकर किसी पर First Information Report नहीं कराई, लेकिन यह सरकार सोचती है कि पुलिस से पीडीए पाठशाला बंद हो जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं होगा.
सपा मुखिया अखिलेश यादव Tuesday को राजधानी में जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्कूलों के विलय पर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती है. समाजवादी संकल्प लेते हैं कि जब तक सरकार स्कूलों में शिक्षक और प्रिंसिपल नहीं पहुंचाती, पीडीए पाठशाला और ट्यूशन चलती रहेंगी.
उन्होंने Chief Minister को पाठशालाओं की स्थिति देखने की सलाह दी और याद दिलाया कि उनकी सरकार ने अभिनव-संस्कृति स्कूल खोला था. सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं. कुछ का विलय भी किया है. जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि बलिया से निकला पत्र इनकी सोच को बताता है. यह सरकार बुनियादी सवाल न पूछे जाने के लिए ऐसा करती है. अखिलेश ने प्रयागराज बाढ़ से पीड़ित लोगों का भी जिक्र किया और सरकार से राहत की मांग की. उन्होंने तालाबों पर भाजपा के कब्जे का आरोप लगाया है. अयोध्या, बनारस, लखनऊ की जमीनों की रजिस्ट्री भी संदिग्ध तरीके से कराई गई है.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा बताए कि भारत का क्षेत्रफल पहले कितना था और अब कितना है. जिस दिन यह जवाब देंगे, हम भी तिरंगा लेकर निकलेंगे. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई समाजवादी सिद्धांतों से ही कम हो सकती है. वस्त्र बदलने से कुछ नहीं बदलता, न ही कोई लाभ मिलता है.
अखिलेश ने चुनाव आयोग पर बेईमानी का आरोप लगाया और कहा, “कैमरे में कैद है कि पुलिस चुनाव में वोट डलवाने में लगी थी, लेकिन आयोग ने कार्रवाई नहीं की. उसे भुला नहीं गया है.”
उन्होंने गोसाईगंज नगरपालिका चुनाव में नकली आधार और वोटर आईडी बनाने की मशीन लगाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नकली आधार आईडी बनाने की मशीन है.
–
विकेटी/एएस