मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

नोएडा, 8 नवंबर . नोएडा के थाना फेस-2 Police ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 आरआरयू (एरिक्सन कंपनी), चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार और 2 अवैध चाकू बरामद किए गए हैं.

यह गिरफ्तारी Saturday को सेक्टर-88 में एसएमएसी कंपनी के पास मंडी सर्विस रोड से की गई. Police के मुताबिक, यह गैंग पूरी योजना के साथ वारदातों को अंजाम देता था. गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्णा गुप्ता, निवासी दुमरी, बलिया (उम्र 21 वर्ष, शिक्षा 9वीं) और शिवम कुमार, निवासी मुंगेर, बिहार (उम्र 25 वर्ष, शिक्षा 8वीं) शामिल हैं, जो नोएडा में किराए पर रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

दोनों आरोपी बेहद शातिर तरीके से पहले एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों की रेकी करते थे, खासकर उन टावरों की जहां सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं होते. इसके बाद रात में टावरों पर चढ़कर आरआरयू और अन्य महंगे उपकरण उतार लेते और उनको मौके पर साथ ले आए औजारों की मदद से अलग कर लेते थे. चोरी किए गए उपकरणों को ये आरोपी सस्ते दामों पर कबाड़ियों को बेचकर पैसा कमाते थे.

Police जांच में पता चला कि यह आरोपी पकड़ में न आने के लिए बार-बार ठिकाना बदलते रहते थे और लोकेशन छुपाने के लिए केवल व्हाट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते थे, ताकि उनकी कॉल्स ट्रेस न हो सकें. यह सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से आकर नोएडा-एनसीआर में चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे और लगातार टावरों को निशाना बना रहे थे.

Police ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या गिरोह के और सदस्य भी इलाके में सक्रिय हैं और चोरी किए गए उपकरणों की बिक्री का नेटवर्क कितना बड़ा है. फेस-2 Police का कहना है कि मोबाइल टावरों की चोरी जैसी घटनाएं नेटवर्क प्रभावित कर जनता को परेशानी में डालती हैं. ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

पीकेटी/डीकेपी