मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनसीआर में 36 से ज्यादा मुकदमें है दर्ज

गाजियाबाद, 19 दिसंबर . गाजियाबाद पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इस पर एनसीआर में 36 से ज्यादा मुकदमे, अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के केस दर्ज हैं. पुलिस को इसके पास से एक अवैध तमंचा और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती देर रात थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार हुआ है. उसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद हुई है. इस बदमाश पर लूट और चोरी के 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि इतनी देर रात थाना टीला मोड़ पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान फरुखनगर बाईपास पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया. जिसको रोकने का पुलिस ने इशारा किया. लेकिन वह अपनी बाइक को मोड़कर तेजी से भागने लगा. पुलिस टीम ने जब उसका पीछा शुरू किया तो उसकी बाइक स्लिप हो गई. इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि बदमाश की पहचान फरमान उर्फ पंपी के रूप में हुई है. यह नरेला दिल्ली का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इसके अपराधी के इतिहास की जब जानकारी की गई तो इस पर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे एनसीआर में दर्ज पाए गए. इसके पास से बरामद चोरी की बाइक भी इसमें समयपुर बादली, दिल्ली से कुछ दिन पहले ही चोरी की थी. जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है.

पीकेटी/एएस