दिल्ली : फर्जी डेटिंग ऐप से पैसों की उगाही, पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को पकड़ा

New Delhi, 23 जून . दिल्ली के शाहदरा जिले की साइबर Police ने फर्जी डेटिंग ऐप प्रोफाइल के जरिए 35,000 रुपए की जबरन वसूली के मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की पहचान श्याम सिंह (21 वर्ष), निवासी बलदेवबास, डीग, Rajasthan और मंगल सिंह (31 वर्ष), निवासी झंगोला, अलीपुर, दिल्ली के रूप में हुई है. Police ने उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं.

Police उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि शिकायतकर्ता अंकित कुमार कैन ने 12 जून को First Information Report दर्ज कराई थी. अंकित ने बताया कि डेटिंग ऐप पर उनकी मुलाकात नंदिनी नाम की एक महिला से हुई. दोनों ने व्हाट्सएप पर बात शुरू की, लेकिन महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उसका चेहरा रिकॉर्ड कर लिया. बाद में, उसने वीडियो social media पर वायरल करने की धमकी देकर 35,000 रुपए मांग लिए. डर के मारे अंकित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन और पैसे मांगे जाने पर उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की.

मामले की जांच के लिए एसीपी (ऑपरेशंस) गुरदेव सिंह की देखरेख में एसएचओ साइबर विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई श्वेता शर्मा, एएसआई राजदीप, एचसी जावेद, एचसी विकास और constable रणजीत शामिल थे. जांच में पता चला कि 35,000 रुपए बंधन बैंक के एक खाते में ट्रांसफर किए गए, जो मंगल सिंह के नाम पर था, लेकिन इसे श्याम सिंह ने आमिर नाम के व्यक्ति के निर्देश पर ऑनलाइन खोला था.

Police ने 13 जून को श्याम सिंह को गिरफ्तार किया और उसके रिमांड के दौरान मंगल सिंह को झंगोला, दिल्ली से पकड़ा. पूछताछ में श्याम ने खुलासा किया कि वह लोगों को पैसे देकर उनके बैंक खाते खोलता था और इन्हें साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल करता था. मंगल ने 10,000 रुपए के बदले अपना खाता श्याम को दिया था.

Police ने श्याम के पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए, जिनमें अपराध में इस्तेमाल हुए नंबर शामिल हैं. मामले की आगे की जांच जारी है, ताकि आमिर और अन्य संभावित आरोपियों का पता लगाया जा सके.

एसएचके/एबीएम