रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चुराकर बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

रांची, 26 जुलाई . रांची रेलवे स्टेशन से छह माह के एक बच्चे को चुराकर उसे बेचने की तैयारी कर रही तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के नाम सीमा देवी, पिंकी देवी और पूनम देवी हैं.

एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को 24 जुलाई को जानकारी मिली थी कि रांची रेलवे स्टेशन के सीढ़ी पुल के नीचे से छह माह की उम्र के नवजात बच्चे की चोरी की गई है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस की टीम गठित की.

टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और तकनीक की मदद से चौबीस घंटे के अंदर शिशु को धुर्वा थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. बच्चे को महिला पिंकी ने चुराया था. उसने पुलिस को बताया कि बच्चे को डेढ़ लाख में पूनम देवी और सीमा देवी को बेचने की योजना बनाई गई थी. पुलिस ने बच्चे को बेचे जाने के पहले ही छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि मई महीने में भी रांची रेलवे स्टेशन से एक दंपति के नौ माह के बच्चे की चोरी कर ली गई थी और ओडिशा में भुवनेश्वर के पास एक व्यक्ति को बेच दिया गया था. बाद में पुलिस ने 17 मई को भुवनेश्वर के पास एक गांव से बच्चे को बरामद किया था. इस सिलसिले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

एसएनसी/एबीएम