पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, हथियार और चोरी की बाइक बरामद

गाजियाबाद, 7 सितंबर . गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने एक शातिर लुटेरे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार, चोरी की एक बाइक बरामद की है.

बदमाश ब्लेड के जरिए लोगों पर हमला कर अपने साथियों के साथ उनसे स्नेचिंग करता है. जानकारी के मुताबिक, थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोखा, एक लूट का मोबाइल और लूट की 2 चैन बरामद की हैं.

साहिबाबाद के एसीपी रजनीश कुमार ने बताया है कि बीती रात साहिबाबाद पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अपनी बाइक भागा दी.

पुलिस ने उसे घेरा तो उसने उनपर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान भीम के रूप में हुई है. वह शातिर लुटेरा है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता है.

कुछ दिन पहले उसने मोहन नगर में एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर उसका मोबाइल छीन लिया था. फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने की कोशिश कर रही है.

पीकेटी/एफजेड